राजू अनेजा,काशीपुर। चुनाव के दौरान किए गए वायदों को धरातल पर उतारते हुए मेयर दीपक बाली ने काशीपुरवासियों को बड़ी राहत दी है। नगर निगम क्षेत्र की लंबित समस्याओं को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए मेयर ने जनता के लिए कई बड़े फैसले किए।
हाउस टैक्स से रजिस्ट्री हुई सुचारू
मेयर बाली ने कहा कि हाउस टैक्स रसीद न होने से रजिस्ट्री बंद थी। मकान बेचने, बेटी की शादी या रोजगार के लिए संपत्ति का उपयोग करने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा के बाद जिलाधिकारी और एडीएम स्तर पर समस्या का समाधान हुआ। अब मंगलवार से रजिस्ट्री कार्यालय खुलते ही सभी रजिस्ट्रियां सुचारू रूप से शुरू होंगी।
दाखिल-खारिज का काम अब सिर्फ 1,000 रुपये में
लंबे समय से अटके दाखिल-खारिज मामलों को लेकर मेयर ने बड़ा कदम उठाया। नगर निगम बोर्ड ने पहली बैठक में प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा।
अब दाखिल-खारिज का काम 0% शुल्क पर शुरू होगा। केवल 1,000 रुपये फाइल चार्ज और एक एफिडेविट के आधार पर प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। कई लोग पहले ही काम शुरू कर चुके हैं।
अनाधिकृत कॉलोनियों में मिलेगा वन टाइम सेटलमेंट
मेयर ने कहा कि लगभग 1,000 अनाधिकृत कॉलोनियां जनता के लिए परेशानी का बड़ा कारण हैं। हजारों लोग इन कॉलोनियों में रह रहे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री को वन टाइम सेटलमेंट योजना का प्रस्ताव भेजा गया। उपभोक्ताओं को राहत के साथ कॉलोनी काटने वालों से एफिडेविट लिया जाएगा, ताकि भविष्य में गड़बड़ी न हो।
मास्टर प्लान में बड़े बदलाव
पुराने ड्राफ्ट को व्यवहारिक न मानते हुए रोका गया था। अब नई योजना बनाई जा रही है, जिसमें पुरानी कॉलोनियों और पहले से बसी आबादी को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मेयर ने भरोसा जताया कि नया मास्टर प्लान अगले 3-4 महीनों में जनता के सामने होगा।
मेयर का वादा, जनता की राहत
मेयर बाली ने कहा, “इन फैसलों से काशीपुरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और शहर का विकास तेज गति से आगे बढ़ेगा।”
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें