हिमालय प्रहरी

नशे का कारोबार करने वालों पर चला काशीपुर पुलिस का चाबुक, ₹5 लाख की स्मेक के साथ नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है  चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने करीब 5 लाख रुपए कीमत की नाग के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल अमरचंद शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सेकंड चेकिंग अभियान में फातमा मस्जिद के पास बांसफोड़ान से अभियुक्त  जाहिद पुत्र रफीक को 4.62 ग्राम अवैध स्मैक(हैरोईन) के साथ गिरफतार किया गया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मु0अ0सं0-225/25 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम बनाम जाहिद पंजीकृत किया गया। अभि0 को आज माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया जा रहा है। इस दौरान कोतवाल अमरचंद शर्मा ने काशीपुर क्षेत्र को नशे से मुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस की इस मुहिम में क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि   क्षेत्र में नशे के कारोबार से  जुड़े लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दे उनकी सूचना पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहा अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। पुलिस टीम में प्रमुख रूप से अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर,उ0नि0 मनोज धौनी,का0 सचिन कुमार मौजूद रहे।
Exit mobile version