
बताते चले कि हाई कोर्ट द्वारा काशीपुर में अतिक्रमण को लेकर दायर याचिका पर उप जिलाधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने बाजार में अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए नाली के आगे रखे सामान को हटाया गया।
नगर निगम काशीपुर एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान के साथ मैन मार्केट एवं रतन सिनेमा रोड पर वयवसाइयो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ साथ आंशिक रुप से सामग्री भी जब्त की गई एवं सभी व्यवसायियों को अंतिम चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यवसायकर्ता अपनी विक्रय सामग्री अथवा अन्य सामान को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान तक ही सीमित रखेंगे यदि पुनः सार्वजनिक मार्ग एवं नालियों के ऊपर विक्रय सामग्री रखी गई पाई गई तो अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा सार्वजनिक मार्ग एवं नालियों पर रखी पाई गई विक्रय सामग्री जब्त कर ली जाएगी साथ ही नियमानुसार चालान को दोगुनी धनराशि के साथ वसूल किया जायेगा। टीम में तहसीलदार युसुफ अली, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल एवं जयवीर सिंह राठी, सहित निगम के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
काशीपुर के बाजार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है तथा व्यापारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है चेतावनी के बाद भी यदि किसी व्यापारी द्वारा नाली के आगे अतिक्रमण पाया गया तो उसके खिलाफ निगम द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विवेक राय ,मुख्य नगर आयुक्त
बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण होने से राजगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर नगर निगम एवं प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया गया है तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी गई है यदि उसके बावजूद भी व्यापारी द्वारा प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभय प्रताप सिंह, उप जिलाधकारी काशीपुर