हिमालय प्रहरी

हरियाणवी महिला मॉडल समेत तीन लोगों को कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून।  देहरादून की विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हरियाणवी महिला मॉडल शिवानी यादव समेत तीन लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रवीण राणा निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर उत्तर यूपी हाल निवासी फ्लैट नंबर 5 सी, एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर और शिवानी यादव निवासी फ्लैट नंबर 5 सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर को 12 ग्राम स्मैक और तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही कार सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक मिर्जापुर से लेकर आए हैं। प्रवीण बागों की ठेकेदारी करता है, जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है।

कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़े 👉 कुमाऊँ के सभी जिलों में से बारिश जनजीवन अस्त व्यस्त , चम्पावत टनकपुर हाईवे बंद, जगह-जगह आया मलबा
पुलिस टीम में सिपाही विजय, राजवीर, नवीन कोहली, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रही।

इसके अलावा उत्तराखंड एसटीएफ ने बरेली में बैठकर उत्तराखंड में स्मैक की खेप भेजने वाले शातिर तस्कर और फरार वारंटी रिजवान निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी (बरेली) को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना श्यामपुर हरिद्वार में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने गत 27 मई को वारंटी रिजवान की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी थी, लेकिन रिजवान फरार हो गया था। घर में मौजूद उसकी पत्नी तबस्सुम के कब्जे से 108 ग्राम स्मैक और दो लाख रुपये बरामद हुए थे।

Exit mobile version