कोश्यारी ने दुकानदारों से उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को भी सुना। व्यापारियों ने उन्हें सड़क की खराब हालत, पार्किंग की समस्या, अतिक्रमण, बिजली के बार-बार कटने और बाजार में सुरक्षा की कमी जैसी दिक्कतों से अवगत कराया। इस पर कोश्यारी ने भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापारियों के लिए नीतियां लगातार सरल और पारदर्शी हो रही हैं। जीएसटी में हाल ही में हुई कटौती से उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर सस्ता सामान मिलेगा, वहीं व्यापारी वर्ग पर कर का बोझ भी कम होगा।व्यापारियों ने कोश्यारी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि लंबे समय बाद कोई नेता बाजार में आकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन रहा है। इस मौके पर कई व्यापारी संघ पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें