लालकुआं: देवभूमि उत्तराखंड को नशे की गर्त में धकेलने के षड्यंत्र को विफल करते हुए नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश पर, SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और लालकुआं पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नशीले इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य कार्रवाई
- अभियान: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” और दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु चलाया गया संयुक्त चेकिंग अभियान।
- गिरफ्तारी का स्थान: थाना लालकुआँ क्षेत्र, अवंतिका पुल उत्तरी छोर के पास।
- गिरफ्तार अभियुक्त (सभी उत्तर प्रदेश निवासी):
- सकलेन पुत्र अब्दुल खालिद (निवासी नूरी नगर, बहेड़ी, उ0प्र0)
- मौ. फरमान पुत्र एजाज अहमद (निवासी मौहल्ला तलपुरा, बहेड़ी, उ0प्र0)
- मौ. कैफ पुत्र सरताज (निवासी लाईनपार नूरी नगर, बहेड़ी, उ0प्र0)
- बरामदगी:
- सेन्ट्रो कार न0- UP14BE-3059
- कुल 175 अद्द नशीले इंजेक्शन buprenorphin
- कुल 175 avil vial (कुल 350 अद्द नशीले इंजेक्शन)
- मुकदमा: कोतवाली लालकुआं में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा- 8/22/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तस्करी के स्रोत का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ये नशीले इंजेक्शन हर्षित निवासी कुहाड़ापीर, बरेली से खरीदकर लाए थे। पुलिस अब हर्षित के खिलाफ धारा- 29 NDPS ACT के तहत अग्रिम जाँच कार्रवाई करेगी।
पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा और SOG प्रभारी राजेश जोशी के कुशल नेतृत्व में की गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
