हिमालय प्रहरी

लालकुआं की बेटी आयुषी भट्ट ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिली विशेष पहचान

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। “बेटियां अगर ठान लें, तो आसमान भी उनके कदमों के नीचे झुक जाता है।” इस कहावत को सच कर दिखाया है लालकुआं की होनहार आयुषी भट्ट ने। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में आयोजित “बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम” में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने नैनीताल जनपद की इंटरमीडिएट टॉपर आयुषी भट्ट को स्मार्टफोन और सम्मानपत्र देकर पुरस्कृत किया। इधर लाल कुआं का नाम रोशन करने वाली आयुषी भट्ट को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में हुआ, जिसमें प्रदेशभर से आई मेधावी बालिकाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पाने वाली बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया गया।

आयुषी, वरिष्ठ पत्रकार बी. भट्ट और गीता भट्ट की पुत्री हैं। उनके इस सम्मान से न केवल परिवार बल्कि पूरे लालकुआं क्षेत्र में हर्ष की लहर है। नगर के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने आयुषी को बधाई देते हुए कहा कि उसने लालकुआं का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि “राज्य सरकार हर उस बेटी के साथ खड़ी है जो आगे बढ़ने का हौसला रखती है। बेटियां अब किसी से कम नहीं, वे भविष्य की दिशा तय कर रही हैं।”

लालकुआं की यह होनहार बेटी अब क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गई है, जिसने साबित कर दिया कि संघर्ष और लगन से हर सपना सच किया जा सकता है।

Exit mobile version