हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड वन विभाग में बड़ा फेरबदल: 6 प्रभारी DFO सहित 31 ACF को नई तैनाती

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 6 प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) समेत 31 सहायक वन संरक्षकों (ACF) को नई तैनाती दी गई है। इस तबादला सूची में सबसे ज्यादा चर्चा राजाजी टाइगर रिजर्व की हो रही है, जहाँ सामान्यतः 3 SDO के पद होते हैं, लेकिन अब चौथे ACF की भी तैनाती की गई है।


 

राजाजी टाइगर रिजर्व में चौथे ACF की तैनाती

 

राजाजी टाइगर रिजर्व, जो हाल ही में सांपों के अवैध जहर (वैनम सेंटर) को लेकर चर्चा में रहा था, अब चौथे सहायक वन संरक्षक की तैनाती को लेकर सुर्खियों में है।

  • अजय लिंगवाल: सहायक वन संरक्षक अजय लिंगवाल को प्रभारी उपनिदेशक कार्यालय, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव की जिम्मेदारी देते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वह पहले से ही सहायक वन संरक्षक राजाजी की जिम्मेदारी देख रहे थे।
  • विजय सैनी: विजय सैनी को प्रभारी सहायक वन संरक्षक राजाजी टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारी दी गई है। विजय सैनी पूर्व में अवैध पेड़ कटान से जुड़े मामले में निलंबित किए गए थे, लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें बहाल कर दिया गया है और जाँच पूरी हो गई है।

 

6 प्रभारी DFO को मिली जिम्मेदारी

 

वन विभाग में जिन सहायक वन संरक्षकों को प्रभारी DFO के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है, वे इस प्रकार हैं:

अधिकारी का नाम नई जिम्मेदारी
प्रदीप कुमार प्रभारी DFO सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा
कार्तिकेय प्रभारी DFO वन वर्धनिक साल, हल्द्वानी
संतोष कुमार पंत प्रभारी DFO भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रानीखेत
मयंक कुमार प्रभारी DFO भूमि संरक्षण वन प्रभाग, कालसी
मनीष जोशी प्रभारी DFO अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रामनगर

इनके अलावा, विकास रावत, शालिनी जोशी, नेहा चौधरी, आरती, उषा पुरी, अनिल कुमार जोशी, अनिल सिंह रावत, राखी जुयाल, उदय नंद गौड़, किरण शाह, साधु लाल, ललित कुमार, राजकुमार, लक्की शाह, ज्वाला प्रसाद, सुनील कुमार, बिन्दर पाल, अमित कुमार, सावित्री गिरि, पूजा पायल, शिवानी गहलोत, सुनील दत्त बलोनी, रश्मि ध्यानी और जुगल किशोर सहित कई अन्य सहायक वन संरक्षकों को भी तबादला सूची में शामिल किया गया है।

Exit mobile version