हिमालय प्रहरी

लंबे समय से फरार चल रहा था यह इनामी अपराधी, लालकुआं पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लंबे समय से फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर यहां ले आई। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में कोतवाल डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में थाना लालकुआं पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/19 धारा 420 भादवी व 3  यूपीआईडी एक्ट के ST no-05/21 में न्यायालय द्वारा अभियुक्त स्नेहासिक भट्टाचार्य पुत्र विजन बिहार भट्टाचार्य निवासी पांचहरि पूर्णहरि थाना भूपति नगर जिला पूर्वी मिदनापुर पश्चिम बंगाल मसरूर/इनामी के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट की तामिल के क्रम में वारंटी व इनामी अभियुक्त को काफी अथक व मेहनत प्रयास से सुरागरसी-पतारसी करते हुए कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बिंन्दुखत्ता गौरव जोशी, हे0 का0 त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल, का0 दयाल नाथ शामिल रहे।

Exit mobile version