हिमालय प्रहरी

रामनगर जंगल में मिला नर कंकाल: डेढ़ साल से लापता महाराष्ट्र निवासी युवक की हुई पहचान, आत्महत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल): उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में जंगल के अंदर एक नर कंकाल बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया जांच में युवक की पहचान महाराष्ट्र निवासी प्रशांत सिल्के (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डेढ़ साल पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था और लापता हो गया था।


 

🔎 कंकाल की बरामदगी

 

  • स्थान: रामनगर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा का जंगल, साल के पेड़ के नीचे।
  • बरामदगी: वन विभाग द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची। उन्हें पेड़ के नीचे कुछ हड्डियों के अवशेष और एक जबड़ा मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।
  • सामग्री बरामद: मौके से एक क्षतिग्रस्त लैपटॉप और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

 

📱 मृतक की पहचान

 

  • तकनीकी जाँच: मोबाइल फोन में मिले सिम कार्ड और मेमोरी चिप से पुलिस ने नंबरों के आधार पर परिजनों को कॉल किया।
  • पहचान: मृतक का नाम प्रशांत सिल्के (21 वर्ष), निवासी अहिल्या नगर, थाना अकुले, महाराष्ट्र है।
  • लापता: परिजनों ने बताया कि प्रशांत डेढ़ साल पहले घर से दिल्ली नौकरी की तलाश में निकला था, और उसके बाद से लापता था।
  • गुमशुदगी रिपोर्ट: प्रशांत के लापता होने की रिपोर्ट 31 जुलाई 2024 को थाना उद्योग विहार, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) में दर्ज कराई गई थी।

 

❓ प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका

 

कोतवाल सुशील कुमार के अनुसार, जिस स्थान पर कंकाल मिला, वहाँ पेड़ पर जूते के फीते बंधे हुए पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या की होगी।

  • जाँच: हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
  • आगे की कार्रवाई: पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, जो सोमवार देर शाम तक रामनगर पहुँचने वाले हैं।

इस घटना से इलाके में दहशत और जिज्ञासा का माहौल है कि आखिर डेढ़ साल से लापता युवक रामनगर के जंगल में कैसे पहुँचा और उसकी मौत किन हालातों में हुई।

Exit mobile version