पार्षदों व संगठनों ने कहा — “अब बाली हमारे विकास पुरुष”
राजू अनेजा,काशीपुर। नगर का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाने वाले महापौर दीपक बाली को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर नगर निगम सभागार में बुधवार को भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्षदों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी वर्ग एवं अनेक गणमान्य लोगों ने महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस नियुक्ति को काशीपुर के लिए गर्व का क्षण बताया।
“काशीपुर छोटा सही, पर इसका कद बड़ा करूंगा” — दीपक बाली
अभिनंदन समारोह में भावुक होते हुए महापौर दीपक बाली ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान मिला है, वह काशीपुर की जनता के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है।
उन्होंने कहा —
“मैं अपने शहर को बदलने आया हूं। केवल काम करना ही मेरा मकसद है। जिस दिन महसूस करूंगा कि मुझसे कोई बेहतर काम कर सकता है, मैं खुद कुर्सी छोड़ दूंगा।”
महापौर ने कहा कि जनता पर टैक्स का बोझ डालना उनका उद्देश्य नहीं, बल्कि शहर के विकास को नई दिशा देना है। उन्होंने बताया कि कई व्यापारी जब शुरू में उनसे विवाद करने आए, तो वास्तविक स्थिति समझने के बाद वही लोग धन्यवाद देकर लौटे।
दीपक बाली ने कहा —
“काशीपुर भले ही छोटा शहर है, लेकिन मैं इसका कद इतना बड़ा कर दूंगा कि इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होगी।”
उनकी इस बात पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और पार्षदों ने एक स्वर में घोषणा की —
“आज से हमारा महापौर ‘विकास पुरुष दीपक बाली’ कहलाएगा।”
पार्षदों ने की मुक्तकंठ से सराहना
पार्षद राशिद फारूकी ने कहा कि दीपक बाली जिस गति और निष्पक्षता से काम कर रहे हैं, वह मिसाल है।
पार्षद अब्दुल कादिर ने कहा कि बाली के नेतृत्व में जितना काम हुआ है, उतना न पहले कभी हुआ, न भविष्य में होगा।
पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट और अंजना आर्य ने विकास कार्यों के लिए महापौर को धन्यवाद दिया, वहीं ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रभा ने उनकी कार्यशैली को विलक्षण बताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूर्व सेनानी एकता समिति के अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत ने कहा कि दीपक बाली ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर न केवल काशीपुर बल्कि पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के अजय बन्नू ने उन्हें विकास की दूरदर्शी सोच वाला नेतृत्व बताया।
भाजपा नेता गुरबख्श बग्गा ने कहा कि बाली में कार्य करने और कराने — दोनों की अद्भुत क्षमता है।
संगठनों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत
कार्यक्रम में आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत, केमिस्ट एसोसिएशन सचिव योगेश विश्नोई, पंकज मदान, संजीव अरोड़ा, ललित अरोड़ा, पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी, पार्षद मयंक मेहता, सीमा सागर, अनिल कुमार शाह, आलम गुंजन प्रजापति, दीपा पाठक, सरफराज सैफी, ममता कुमारी, घनश्याम सैनी, अशोक सैनी, प्रिंस बाली, श्रीमती बीना नेगी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शिल्पी प्रकाश नेगी, संदीप सिंह, मोनू, रवि पाल, सुरेश सैनी, खालिद हुसैन, हनीफ गुड्डू, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सादिक, नौशाद हुसैन, आरिफ सैफी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी, शौर्य दत्त लखेडा, कमलेश कुमार, उदय राज सिंह, सतीश कुमार, यश चौधरी, अजय नन्हे गहरा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
डॉ. सतीश अरोड़ा, कैप्टन जगत सिंह, महावीर सिंह नेगी, खेम सिंह पालीवाल, सूबेदार मेजर तुलाराम उप्रेती, अजय जायसवाल, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, दीपचंद जोशी, आर.बी. सिंह, रामकुमार सहित अनेक पूर्व सैनिकों व समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर महापौर को सम्मानित किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें