हिमालय प्रहरी

एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ने घोड़ानाल में मनाया साक्षरता दिवस

खबर शेयर करें -

घोड़ानाल, बिंदुखत्ता: आज 8 सितंबर 2025 को एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज की एनएसएस टोली द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घोड़ानाल में राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।


 

डिजिटल इंडिया और मातृभाषा के महत्व पर हुई चर्चा

 

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को डिजिटल इंडिया, मातृभाषा के महत्व और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों सहित एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे। इनमें कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट, निदेशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना और एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर मोहित सुयाल प्रमुख रूप से शामिल थे।


 

साक्षरता को बढ़ावा देने का लिया गया संकल्प

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एस.एस. समन्वयक गोकुलानंद जोशी, भरत मेवाड़ी, पार्थिव सिंह रावत और आशी शर्मा समेत कई छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने समाज में साक्षरता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

Exit mobile version