देहरादून: दो दिन की सुस्ती के बाद मॉनसून उत्तराखंड में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राज्य के 7 जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि बाकी 6 जिलों में भी अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है।
17 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आज यानी शुक्रवार और शनिवार (13 सितंबर) को बारिश का पैटर्न एक जैसा रहेगा। 14 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 15, 16 और 17 सितंबर को भी उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है।
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, ₹1200 करोड़ की सहायता की घोषणा
बता दें कि इस बार मॉनसून ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई है, जिससे कई जिलों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाएं आई हैं। इसी के मद्देनजर, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। खराब मौसम के कारण वे हवाई सर्वेक्षण नहीं कर पाए थे। बैठक के बाद, उन्होंने राज्य को आपदा राहत के लिए 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें