हिमालय प्रहरी

मोतीनगर ने 12 साल की नाबालिग बालिका लापता, 32 साल के युवक पर भगाने का आरोप

खबर शेयर करें -

लालकुआं: मोतीनगर स्थित एक स्टोन क्रेशर में मजदूरी करने वाले मजदूर की 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के लापता होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्टोन क्रेशर परिसर में ही रहने वाला 32 वर्षीय युवक बुधवार छह जनवरी को किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
पीड़ित मजदूर अपने परिवार के साथ स्टोन क्रेशर में बने कमरों में निवास करता है। घटना के बाद जब बालिका काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है और आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि बालिका की ढूंढखोज की जा रही है। जल्द ही बालिका को बरामद कर लिया जाएगा।

Exit mobile version