चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। थराली के देवाल विकासखंड में पिंडर नदी के टापू पर फंसी एक गाय को बचाने के दौरान NDRF के 30 वर्षीय जवान सुरेंद्र नौटियाल की डूबने से मौत हो गई।
लाइफ जैकेट खुलने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कोठी नंदकेसरी में पिंडर नदी के बीच एक टापू पर कई दिनों से एक गाय फंसी हुई थी। मंगलवार को NDRF की टीम उसे बचाने पहुंची। जवान सुरेंद्र नौटियाल लाइफ जैकेट पहनकर टापू की ओर बढ़ रहे थे, तभी नदी के तेज बहाव में उनकी लाइफ जैकेट खुल गई। इसके बाद वह पानी की तेज धारा में बह गए।
मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें नदी से बाहर निकाला और थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आधिकारिक जानकारी
थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि NDRF की टीम स्थानीय JDRF टीम के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही थी। उन्होंने बताया कि जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा जा रहा है। सुरेंद्र नौटियाल मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें