हिमालय प्रहरी

नैनीताल पंचायत चुनाव विवाद में नया मोड़: ‘लापता’ जिला पंचायत सदस्यों ने वीडियो जारी कर कहा- ‘हमारा अपहरण नहीं हुआ’

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर अपहृत बताए गए पांच जिला पंचायत सदस्यों ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो ने पिछले दो दिनों से चल रहे इस हाई-प्रोफाइल मामले में एक नया मोड़ ला दिया है।


 

वीडियो में सदस्यों का दावा: ‘हम अपनी मर्जी से गए थे’

 

शुक्रवार देर शाम जारी किए गए वीडियो में पांचों जिला पंचायत सदस्यों ने कहा है कि उनका किसी भी तरह का कोई अपहरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपने अपहरण की जानकारी मिली, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले थे और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने जल्द ही सबके सामने आने की बात कही है।


 

कांग्रेस ने लगाया था अपहरण का आरोप

 

गौरतलब है कि गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भारी बवाल हुआ था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा के नेताओं और दबंगों ने उनके समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों को हथियारों के बल पर अगवा कर लिया है। इस घटना के बाद कांग्रेस ने नैनीताल हाईकोर्ट का रुख किया था और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया था।

यह वीडियो सोमवार को इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले सामने आया है। जिलाधिकारी के अनुसार, चुनाव स्थगित नहीं हुआ है, बल्कि मतदान और मतगणना हो चुकी है। परिणाम की घोषणा कोर्ट के आदेश के बाद की जाएगी।

Exit mobile version