महापौर दीपक बाली ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहो के सौंदर्यीकरण में देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। चौराहे पर ऐसी कलाकृतियां स्थापित की जाएंगी, जो न सिर्फ शहरवासियों को आकर्षित करेंगी, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी काशीपुर की ओर देखने पर मजबूर कर देंगी।
उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आधुनिक लाइटिंग, आकर्षक डिजाइन और सांस्कृतिक थीम के माध्यम से सात चौराहा शहर की नई पहचान बनेगा। इससे काशीपुर की छवि एक सुव्यवस्थित, सुंदर और पर्यटन के लिहाज से आकर्षक शहर के रूप में उभरेगी।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जल्द ही आमजन को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अब काशीपुर के मुख्य चौराहो में दिखेगी देवभूमि की ऐसी झलक कि बाहर से आने वाले पर्यटक भी कहेंगें वाह ! महापौर बाली ने चौराहो के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार की रूपरेखा
