हिमालय प्रहरी

बाहरी लोगों ने बच्चों को भड़काकर बिगाड़ा माहौल, निर्दोषों को न सताए पुलिस”, 21 सितम्बर की घटना पर मुस्लिम समाज का महापौर को ज्ञापन

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।21 सितम्बर की रात बांसफोड़ान क्षेत्र में घटी अप्रिय घटना को लेकर मुस्लिम समाज के पार्षदों और जिम्मेदार लोगों ने गुरुवार को नगर निगम पहुंचकर महापौर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा। समाज ने इस घटना को काशीपुर की गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ बताया और असली दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।

समाज ने कहा कि “यह घटना मासूम और नाबालिग बच्चों को बहकाकर कराई गई। बाहरी तत्वों ने सुनियोजित तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।”


📌 ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें

1️⃣ असली दोषियों पर कार्रवाई – बाहरी तत्वों की पहचान कर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए।
2️⃣ कारोबार की स्वतंत्रता – मोहल्लों के लोग कानून के दायरे में रहकर कारोबार कर सकें। अधूरे कागजात पूरे करने का समय दिया जाए।
3️⃣ शांति बहाली – घटना से फैले डर और वहशत को खत्म कर सामान्य माहौल बहाल किया जाए।
4️⃣ निर्दोषों को राहत – पुलिस किसी भी बेगुनाह व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न करे।


✦ समाज का आश्वासन

समाज के प्रतिनिधियों और पार्षदों ने महापौर को भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं दोहराई जाएगी। “हम सब कानून-प्रिय और अमन-परस्त हैं। शहर की पहचान भाईचारा और सौहार्द ही है, जिसे किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे।”


🔹 काशीपुर की तहजीब पर चोट

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि काशीपुर की पहचान सौहार्द और भाईचारे से है। “अल्लीखां, पंजाबी सराय, साबिक सहित तमाम मोहल्लों में सभी धर्मों के लोग वर्षों से मिल-जुलकर रहते आए हैं। कुछ शरारती तत्वों की वजह से शहर की पुरानी तहजीब पर दाग नहीं लगने देंगे।”

Exit mobile version