हिमालय प्रहरी

पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली धराली आपदा की जानकारी, हरसंभव मदद का आश्वासन

खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा और केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।

Exit mobile version