नानकमत्ता: ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसके पास से 100 ग्राम स्मैक, एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 25 अगस्त की शाम नानकमत्ता पुलिस गश्त कर रही थी, तभी नगला रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह मोटरसाइकिल से जंगल की ओर भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर पाँच राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
तस्कर ने उगले कई राज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सी बताया, जो नानकमत्ता के टुकड़ी गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बहेड़ी निवासी सलीम से स्मैक खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचता था। उसने बताया कि वह इस धंधे से मुनाफा कमाकर नया मकान बना रहा था और अपना परिवार चला रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी जसवंत के खिलाफ पहले से ही कई जिलों में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें