हिमालय प्रहरी

पूनम अधिकारी को अराइजनवीश एवं स्टांप विक्रेता यूनियन तहसील लालकुआ में अध्यक्ष पद की बागडोर सौंपी गई

खबर शेयर करें -

लालकुआं। क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने वाली पूनम अधिकारी को अराइजनवीश एवं स्टांप विक्रेता यूनियन तहसील लालकुआ में अध्यक्ष पद की बागडोर सौंपी गई है। यहां यूनियन का आज विधिवत गठन करते हुए सर्व सम्मति से पूनम अधिकारी को अध्यक्ष एवं चंदन कुटौला को महामंत्री चुना गया।
यहां तहसील कार्यालय प्रांगण में क्षेत्र के स्टांप विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से अराइजनवीस एवं स्टांप विक्रेता यूनियन का गठन करते हुए चुनाव संपन्न किया गया, चुनाव के दौरान पूनम अधिकारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, चंदन कुटोंला सचिव, नवीन कफल्टिया उपसचिव, नवीन जोशी और पंकज गरवाल उपाध्यक्ष, पुष्कर दत्त जोशी कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी हिमांशु कबडाल चुने गए।
संरक्षक मंडल में मुख्य रूप से एडवोकेट भगवान सिंह माजिला, एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी, बलवंत सिंह बिष्ट, गणेश दत्त कांडपाल, नवीन कांडपाल शामिल हैं। वही कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर जगदीश चंद्र, मुन्नी जोशी, गोपाल दत्त जोशी, सुनील भूषण जोशी, दीपक बिरखानी, खड़क सिंह बाफिला, बिशन राम, पुनीत भाकुनी, तनुजा अधिकारी, कैलाश चंद्र हेमंत किशोर जोशी, दिनेश चंद्र, नेतराम शामिल हैं।
यूनियन की नवनियुक्त अध्यक्ष पूनम अधिकारी ने कहा कि अराइजनवीशों की हड़ताल का लालकुआं की यूनियन पूरा समर्थन करती है, तथा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अराइजनवीस लालकुआं तहसील के अंतर्गत कोई भी कार्य नहीं करेंगे।

Exit mobile version