देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 12 सितंबर को देहरादून पहुँचेंगे। वे अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा के तहत उत्तराखंड आ रहे हैं, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है।
वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएंगे
पीएम रामगुलाम मंगलवार को भारत पहुँचे थे और उनका 16 सितंबर को वापस लौटने का कार्यक्रम है। अपनी यात्रा के दौरान, वे वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति में भी दर्शन करेंगे। देहरादून में उनके भ्रमण कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां की जा रही हैं। यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक और राजनयिक संबंधों को दर्शाती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें