हिमालय प्रहरी

प्रमुख समाजसेवी राजकुमार सेठी ने लोहड़ी एवम उत्तरायणी पर्व पर सभी क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को दी शुभकामनाएं ,व्यापारियों के हक़ की लड़ाई का किया खुलकर ऐलान

खबर शेयर करें -


राजू अनेजा,काशीपुर।वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद राजकुमार सेठी ने लोहड़ी एवं उत्तरायणी पर्व के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि ये पर्व न केवल मौसम परिवर्तन का प्रतीक हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा को भी मजबूत करते हैं।
पर्व की शुभकामनाओं के साथ ही राजकुमार सेठी ने क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अपनी चिंता और प्रतिबद्धता खुलकर जाहिर की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते प्रभाव के कारण स्थानीय छोटे और मध्यम व्यापारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परंपरागत व्यापार लगातार दबाव में है, जिससे रोज़गार और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
पूर्व पार्षद सेठी ने स्पष्ट किया कि वे व्यापारियों की समस्याओं को केवल मंचों तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि उन्हें सरकार और संबंधित विभागों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष को तैयार हैं और आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
गौरतलब है कि आगामी काशीपुर औद्योगिक व्यापार मंडल चुनाव को लेकर व्यापारिक हलकों में राजकुमार सेठी का नाम अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में है। उनकी सामाजिक सक्रियता, पूर्व पार्षद के रूप में अनुभव और व्यापारियों के बीच मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के तौर पर देखा जा रहा है।
राजकुमार सेठी ने कहा कि यदि व्यापारियों ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी तो वे संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे तथा व्यापार से जुड़े हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए संगठित प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे व्यापारियों की हर जायज मांग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे और किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ निर्णायक आवाज उठाएंगे।

Exit mobile version