हिमालय प्रहरी

रामनगर: तीन बच्चों का पिता नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक तीन बच्चों के पिता पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की माँ की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नाबालिग का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है।


 

क्या है मामला?

 

पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, पीड़िता की माँ ने बताया कि रामनगर में मजदूरी करने वाला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी साहिद अहमद (जो तीन बच्चों का पिता है) उनकी 15 वर्षीय बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसाकर 17 जून को भगा ले गया। किशोरी की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


 

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

 

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इससे घबराकर आरोपी आज, 7 जुलाई को मुरादाबाद से रामनगर आया और नाबालिग को उसके घर छोड़ गया। इसी दौरान, पहले से तैनात पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी साहिद अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) और पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को अब न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। वहीं, पीड़िता किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण रामनगर के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है।

 

यह घटना बच्चों और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ी करती है, और माता-पिता को अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता पर बल देती है।

 

Exit mobile version