सुबह घर से निकली, शाम तक गायब
शक्तिफार्म क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 6 सितंबर की सुबह किसी काम से बाजार गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इसी बीच गांव अरविंदनगर निवासी देव मंडल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
आरोपी मां ने ही बनाया साजिश का हिस्सा
पिता का आरोप है कि आरोपी युवक उसे दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद अपने घर ले आया। वहां उसकी मां ने छात्रा को पहले खाना खिलाया और फिर रात को जानबूझकर बेटे के कमरे में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान युवक ने छात्रा से दो बार दुष्कर्म किया।
मंदिर में कराई शादी
अगली सुबह आरोपी की मां दोनों को पास के गांव के एक मंदिर में ले गई और वहां शादी करा दी। शादी की रस्म अदायगी के बाद आरोपी ने छात्रा को बाजार में छोड़ दिया। किसी तरह घर पहुंची छात्रा ने रो-रोकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई।
परिजनों की शिकायत पर हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन छात्रा को थाने ले गए। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस की सख्ती
एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस मां से बच्चों की सुरक्षा की उम्मीद की जाती है, उसी ने अपने बेटे के अपराध को अंजाम दिलाने में मदद कर समाज को शर्मसार कर दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें