दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं रेखा गुप्ता बीजेपी की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं. शालीमार बाग से उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता और पहली बार ही बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए सीएम की कमान सौंप दी. वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाली रेखा गुप्ता की निजी जिंदगी और राजनीतिक सफर के बारे में कुछ खास बातें.
रेखा गुप्ता की नेतृत्व क्षमता, राजनीतिक अनुभव और समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उनकी नियुक्ति से न केवल वैश्य समुदाय, बल्कि दिल्ली के व्यापक जनसमूह में सकारात्मक संदेश जाएगा. रेखा गुप्ता का नाम आने के पीछे सबसे बड़ी वजह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा था कि आरएसएस ने महिला मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, जिसे बीजेपी आलाकमान ने मान लिया.