हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर कॉलेज फायरिंग मामला: 15 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो वाहन जब्त

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई की तहरीर पर 15 नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है और उनके दो वाहनों को भी कब्जे में लिया है।


 

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थकों में हुआ था टकराव

 

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। दोपहर सवा एक बजे अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज गेट के पास हाईवे पर आमने-सामने आ गए, जिससे दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया।

  • फायरिंग की घटना: एक पक्ष के समर्थक जस्सी कचूरा (निवासी अर्जुनपुर) ने गाली-गलौज करते हुए दूसरे पक्ष पर असलहे से फायर कर दिया। जवाब में दूसरे पक्ष के सतपाल लाहौरिया (निवासी लालपुर) ने भी जस्सी कचूरा की तरफ जान से मारने की नीयत से फायर किया।
  • अव्यवस्था: मारपीट और फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया और हाईवे जाम हो गया। इस दौरान एम्बुलेंस, स्कूल बसें और रोडवेज बसें जैसी आवश्यक सेवाएँ भी बाधित हो गईं।

 

इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

 

पुलिस ने माहौल खराब करने और जानलेवा हमला करने के आरोप में जस्सी कचूरा, सतपाल लाहौरिया (उर्फ पिंदर), मनप्रीत उर्फ गोपी, अभय सक्सेना (उर्फ चाईना), दानिश, गगन रतनपुरिया, चेतन मांगड़, अमृत चीमा, विक्रम, जानी भाटिया, प्रिंस शर्मा, हेमंत उर्फ नोनू मिश्रा, रवि रावत, आकाश यादव और आशीष यादव समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों के दो वाहन—महिंद्रा थार UK06BF0307 और UK06BK7273 को मौके से कब्जे में ले लिया है। सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

Exit mobile version