हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी : गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास युवक का सड़ा-गला शव मिलने से छेत्र में फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास एक युवक का सड़ा-गला शव मिला। पुलिस को मौके से जहरीले पदार्थ की शीशी बरामद हुई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शुक्रवार को काठगोदाम थाने क्षेत्र में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पर काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक टीम के साथ पहुंचे। शव गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जंगल के करीब 200 मीटर अंदर पड़ा हुआ था। पुलिस ने देखा कि शव सड़ चुका था और उसमें कीड़े पड़े थे। पुलिस शव को 15-20 दिन पुराना बता रही है। पहचान के लिए पुलिस ने तलाशी ली तो जेब से कुछ नकदी भी मिली। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है।

Exit mobile version