हिमालय प्रहरी

एमआईटी कुमाऊं में सद्भावना दिवस का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: एमआईटी कुमाऊं कॉलेज में आज 20 अगस्त, 2025 को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की ओर से सद्भावना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने सद्भावना के महत्व पर अपने विचार रखे, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

 

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट, निदेशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना, ACIC के सीईओ डॉ. कमल रावत, शैक्षणिक प्रमुख श्री संदीप सक्सेना, प्रबंधन विभाग के श्री तारा दत्त तिवारी और श्रीमती हेमा नेगी, तथा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री मोहित सुयाल और आशुतोष पांडे सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। एनएसएस समन्वयक गोकुलानंद जोशी, भरत मेवाड़ी, अभिषेक, प्रिया, आशी शर्मा, कुनाल, हर्षिता, मोनिका, अभिषेक खाती व अन्य छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Exit mobile version