हिमालय प्रहरी

खटीमा: ई-चालान में बड़ी गलती, बाइक मालिक को भेजा स्कूटी का चालान

खबर शेयर करें -

खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा में ई-चालान व्यवस्था की एक बड़ी खामी सामने आई है। खटीमा निवासी एक व्यक्ति के पास उसकी बाइक के नंबर पर काशीपुर में एक स्कूटी का ई-चालान भेजा गया है। चालान में एक महिला बिना हेलमेट स्कूटी चलाती दिख रही है, जबकि यह व्यक्ति न तो कभी काशीपुर गया और न ही उसके पास स्कूटी है। इस गलती से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।


 

दो बार मिला चालान, मानसिक तनाव का शिकार पीड़ित

 

खटीमा के पहनिया निवासी उग्रसेन को पहली बार 23 जून 2025 को काशीपुर से ई-चालान का मैसेज मिला। उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब 11 सितंबर 2025 को दूसरा मैसेज आया, जिसमें 10 दिन के भीतर चालान जमा करने की चेतावनी थी, तो वह परेशान हो गए।

जांच में सामने आया कि काशीपुर में बिना हेलमेट स्कूटी चला रही एक महिला का चालान कटा है, लेकिन स्कूटी का नंबर UK 06 Z 1319 है, जो उग्रसेन की बाइक का भी नंबर है। इस चालान की कुल राशि 4,500 रुपये है, जिसमें हेलमेट न पहनने, बिना डीएल और बिना बीमा के वाहन चलाने का शुल्क शामिल है।


 

प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

 

पीड़ित उग्रसेन ने जिलाधिकारी, एसएसपी और दोनों थानों को पत्र भेजकर मामले की जाँच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक ही नंबर के दो वाहन चलने से भविष्य में किसी भी तरह की घटना हो सकती है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि जिस स्कूटी का चालान कटा है, उसी के मालिक से इसकी वसूली की जाए और उन्हें इस विभागीय गलती से न्याय दिलाया जाए।

Exit mobile version