हिमालय प्रहरी

रामनगर: बरसाती नाले में बाइक सवार के बहने की आशंका, बाइक बरामद, युवक की तलाश जारी

खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ जनेरिया बरसाती नाले में एक बाइक सवार के बह जाने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुँचकर बाइक बरामद कर ली है, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।


 

कैसे हुआ हादसा?

 

आज, 7 सितंबर को जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से रामनगर प्रशासन को सूचना मिली कि रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर स्थित जनेरिया नाले में एक बाइक के साथ कोई व्यक्ति बह गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि पानी का स्तर कम होने का इंतजार करने के बाद टीम नाले में उतरी और कुछ दूरी पर बाइक (नंबर UK 18 T 3203) बरामद कर ली गई। हालांकि, बाइक सवार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।


 

लोगों को नाले से दूर रहने की अपील

 

तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और उसके लिए सर्च अभियान जारी है। वहीं, प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में उफनते हुए नालों को पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि पहाड़ों में थोड़ी सी बारिश से भी सूखे नाले खतरनाक हो सकते हैं।

Exit mobile version