हिमालय प्रहरी

पति को मेयर की सीट पर विराजमान होता देख भावुक हुई उर्वशी बाली, काशीपुर की सभी देव तुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा- जल्द पूरा होगा काशीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर। कहते हैं कठिन से कठिन पड़ाव को पार करने के बाद जो मंजिल प्राप्त होती है उसका आनंद ही कुछ और होता है ऐसा ही आज वह पल देखने को मिला जब दीपक बाली महापौर की कुर्सी पर विराजमान हुए तो उनकी पत्नी उर्वशी दत्त बाली अपने आप को भावुक होने से ना रोक पायी। उनका इन पलो में भावुक होना लाजमी भी था क्योंकि
आज इस मेयर पद को हासिल करने में श्री दीपक बाली ने जितनी मेहनत की उसमे उनकी अर्धांगिनी का भी पूरा पूरा साथ रहा। भाजपा से टिकट मिलने के बाद नामांकन से लेकर पूरे चुनावी समर में श्रीमती उर्वशी बाली भी अपनी महिला टीम के साथ पति दीपक वाली का हौसला बढ़ाती हुई दिखाई दी। पूरे चुनाव में श्रीमती बाली ने क्षेत्र के प्रत्येक घर में पहुंचकर काशीपुर की महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी के साथ ही काशीपुर के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की मार्मिक अपील की। आज पति के मेयर पद पर आसीन होने का सपना पूरा होने के बाद भावुक होते हुए उन्होंने कहा में काशीपुर के समस्त नागरिकों को दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने दीपक बाली जी को अपने मेयर के रूप में चुना अब मैं दीपक बाली जी की धर्मपत्नी होने के नाते आप सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि दीपक बाली जी दिन रात मेहनत करते हुए काशीपुर को स्मार्ट सिटी की तरफ ले जाने का संकल्प पूरा करेंगे और इस प्रयास में, मैं और काशीपुर के सभी लोग कदम से कदम मिलाकर दीपक जी का साथ देगे, ओर उन की ताकत बनेगे।

Exit mobile version