हल्दूचौड़: उत्तराखंड के बेरीपड़ाव स्थित एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो होनहार छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है।
अंशु भट्ट का IIT रोपड़ में चयन
छात्रा अंशु भट्ट, पुत्री स्वर्गीय विपिन चंद्र भट्ट, ने जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़, पंजाब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा इंजीनियरिंग ब्रांच में दाखिला पाया है। अंशु ने अपनी स्कूली शिक्षा एवरग्रीन स्कूल से पूरी की और बिना किसी कोचिंग के, ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।
खास बात यह है कि अंशु की बड़ी बहन नेहा भट्ट भी अपनी मेहनत से नीट परीक्षा पास करके राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।
करन भट्ट का NIT जालंधर में चयन
इसी स्कूल के एक अन्य मेधावी छात्र करन भट्ट, पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र भट्ट, ने भी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जालंधर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में दाखिला प्राप्त किया है।
अंशु और करन की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। इन दोनों छात्रों की सफलता यह साबित करती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो सीमित संसाधनों के बावजूद भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें