हिमालय प्रहरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने उत्कर्ष कार्य करने पर काशीपुर कोतवाली के एस एस आई प्रदीप मिश्रा को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कई खुलासों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोतवाली के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को उत्कर्ष कार्य करने पर आज एस एसपी मंजूनाथ टी सी ने सम्मानित किया ।क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं अर्पित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

बताते चले कि काशीपुर कोतवाली में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं वहीं क्षेत्र में कई नशे के सौदागरों को सलाखों तक पहुचाने के साथ ही क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासों में अपनी निर्णायक भूमिका निभाई है। उनके सभी उत्कर्ष कार्यों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । एस एस आई प्रदीप मिश्रा को सम्मानित किये जाने पर जहां कोतवाली क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की है।

 

 

Exit mobile version