सितारगंज : एसएसबी कैंप मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब वही के एक जवान ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया, जहर का सेवन करने के बाद जवान को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़े 👉13 अप्रेल से सप्ताह में दो दिन चलेगी दिल्ली आनंद विहार पूजा स्पेशल रेलगाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार केशव दत्त पांडे उम्र 50 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय भवानी दत्त पांडे एसएसबी बटालियन मैं कुक के पद पर तैनात थे, उसकी पत्नी का 2 वर्ष पूर्व ही निधन हुआ था, वह दो पुत्री एवं एक पुत्र के पिता थे। बुधवार को वह अपने बटालियन वाले आवास में ही थे, और उसने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ती देख उनके साथियों ने एसएसबी अस्पताल में उनको भर्ती करवाया लेकिन उनके हालत की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी अस्पताल ने उन्हें वहां के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया।