रामनगर (नैनीताल): रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र में बुधवार को एक 27 वर्षीय युवक का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान कैलाश के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
परिजनों का हत्या का आरोप
परिजनों के मुताबिक, बुधवार सुबह कैलाश घर से पेट्रोल लेने निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। बाद में उसका शव घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले कैलाश का गांव के ही दो युवकों से विवाद हुआ था, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों का दावा है कि आरोपियों ने पहले कैलाश का गला घोंटा और फिर बिजली का झटका देकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों के परिवार वाले उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। परिजनों ने न्याय और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें