हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक: ‘बेडू पाको’ की गूंज और नृत्य का धमाल; मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक महोत्सव का रंग

खबर शेयर करें -

लालकुआं (बिंदुखत्ता): जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक के तीसरे दिन, बुधवार (14 जनवरी) को मकर संक्रांति के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जबरदस्त धूम रही। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेले की शोभा बढ़ाई।

🌟 मुख्य आकर्षण: जब मंच पर गूंजा “बेडू पाको बारो मासा”

मेले का सबसे यादगार पल तब आया जब मुख्य अतिथि हरीश चंद्र दुर्गापाल ने न केवल युवाओं को संबोधित किया, बल्कि स्वयं मंच से उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकगीत “बेडू पाको बारो मासा” गाया। उनकी इस प्रस्तुति ने पूरे मेला परिसर को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

💃 लोकनृत्य प्रतियोगिता: स्कूलों में रही कड़ी टक्कर

मेले के तीसरे दिन तीन दिवसीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। इसमें क्षेत्र के कई नामी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतियां दीं:

  • प्रतिभागी स्कूल: हाट कालिका इंटर कॉलेज, दानू इंटर कॉलेज, डॉ. सुशीला तिवारी इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, मानवता पब्लिक स्कूल, ग्रेट मदर टेरेसा स्कूल और सेंट ला मार्ट स्कूल।

  • विशेष प्रस्तुति: उत्तराखंड संस्कृति एवं सूचना विभाग की टीमों और क्षेत्रीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

🏆 विजेताओं का सम्मान

इस अवसर पर पिछले दिनों आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया:

  • सम्मानित क्षेत्र: निबंध, चित्रकला, मेहंदी और कबड्डी प्रतियोगिता।


📅 आगामी कार्यक्रम: अब इंतज़ार है “स्टार नाइट” का

मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी के अनुसार, मेले के अंतिम दो दिन और भी भव्य होने वाले हैं:

तिथि कार्यक्रम विशेष आकर्षण
15 जनवरी दिनभर लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं।
16 जनवरी समापन दिवस भव्य स्टार नाइट: माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, दीक्षा तोमक्याल एवं चेतन पांडे।

🤝 गणमान्य उपस्थिति

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, प्रमोद कॉलोनी, राजेंद्र खनवाल सहित मेला समिति के संरक्षक देवी दत्त पांडे, प्रबंधक प्रभात पाल, सचिव प्रेम दानू , प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल, सचिव प्रेम दानू, कोषाध्यक्ष नवीन पपोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, उपाध्यक्ष पुष्कर दानू, उपसचिव विजय सामंत, मीडिया प्रभारी विपिन जोशी सहित प्रकाश मिश्रा, शिवराज बिष्ट, रणजीत मेहरा, संजय टाकूली, जीवन रावत, के. सुंदर सिंह खनका, कमलेश पाठक, इंदर सिंह पनेरी, पंकज बिष्ट,भागीरथी दानू, चेतन पांडे, अनीता गोस्वामी, शेर सिंह दानू, अमित दानू, कमल दानू, बीना जोशी, सीमा रावत, लक्ष्मण भंडारी, अमित दानू, महेश फुलारा, ललित धामी, बसंत धामी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। भारी संख्या में उमड़ी क्षेत्रवासियों की भीड़ ने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version