राजू अनेजा,काशीपुर। दशकों से बरसात का नाम सुनते ही काशीपुर के व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आती थीं। हर साल दुकानों में घुसते पानी से करोड़ों का नुकसान झेलने वाले व्यापारी इस बार राहत की सांस लेते दिखे। वजह रही महापौर दीपक बाली की मेहनत और सतर्कता। उनके प्रयासों के चलते इस बार भारी बरसात के बावजूद शहर का मुख्य बाजार जलभराव से पूरी तरह मुक्त रहा।
बरसात से बेअसर रहे बाजार को देख व्यापारी गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर का जोरदार अभिनंदन किया। व्यापारियों ने कहा कि बरसात तो इस बार भी खूब हुई, लेकिन महापौर रात-रातभर नाले-नालियों की सफाई का जायजा लेते रहे। सफाईकर्मियों को लगातार मैदान में उतारकर उन्होंने जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म किया।
व्यापारियों ने कहा कि यह पहला मौका है जब बरसात के मौसम में बाजार में पानी भरने से उनकी दुकानों का सामान खराब नहीं हुआ और करोड़ों की क्षति से उन्हें राहत मिली। सभी ने एक सुर में कहा कि महापौर ने जो वादा किया था, उस पर खरे उतरे हैं।
महापौर बाली ने इस मौके पर कहा कि आने वाले वर्ष तक जलभराव की समस्या को पूरी तरह “0%” कर दिया जाएगा। साथ ही दुकानदारों से अपील की कि जिन दुकानों के सामने नालियों पर पक्की स्लैब डाली गई है, वहां फोल्डिंग जाल का प्रयोग करें ताकि सफाई में दिक्कत न हो।
व्यापारियों ने नगर निगम क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की भी सराहना की और महापौर को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
महापौर का अभिनंदन करने वालों में सुरेंद्र छाबडा ,महेंद्र खुराना, राजीव सेतिया, पूर्व पार्षद राजू सेठी, मुकेश पाहवा, पंकज छाबड़ा, दीपक गुलाटी, राजीव परनामी, सचिन चुघ, जगदीश सेठी, प्रदीप चावला, जयप्रकाश शर्मा, ललित बाली, मनीष जैन, रोहित भटनागर, राजकुमार यादव, शिवम अरोरा, जयप्रकाश अरोरा, नितिन अरोरा समेत दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें