हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से 15 जुलाई को लापता हुए एक नाबालिग छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्र को कार चलाने का शौक था, जिसके लिए उसने अपने ताऊ के खाते से दो लाख रुपये निकालकर एक पुरानी कार खरीदी और उससे घूमने चला गया था। पुलिस ने छात्र को कार के साथ पिथौरागढ़ से बरामद कर लिया है।
15 जुलाई को अचानक लापता हुआ था छात्र
थाना प्रभारी मुखानी दिनेश जोशी के मुताबिक, नाबालिग छात्र अपने ताऊ (सेवानिवृत्त फौजी) के घर रहकर पढ़ाई करता था और शहर के एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। 15 जुलाई को वह अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने छात्र को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। आखिर में परेशान होकर ताऊ ने मुखानी थाने में अपने भतीजे के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई।
ताऊ के खाते से ₹2 लाख गायब, पुरानी कार खरीदी
पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाबालिग छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि नाबालिग को कार चलाने का भी काफी शौक है। पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए उसने स्कैनर और अन्य ऑनलाइन तरीकों से ताऊ के खाते से करीब दो लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने एक पुरानी कार खरीद ली। ताऊ ने जब अपने बैंक खाते की डिटेल चेक की तो उन्हें उसमें से दो लाख रुपये गायब मिले।
पिथौरागढ़ में मिला कार के साथ
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़का किसी दूसरे नाम से कार चला रहा था। इतना ही नहीं, ताऊ को उस पर कोई शक न हो, इसीलिए वह अपनी कार को भी घर पर खड़ा नहीं करता था। 15 जुलाई को नाबालिग घर में किसी को बिना बताए कार लेकर पिथौरागढ़ चला गया था। पुलिस ने छात्र को पिथौरागढ़ से बरामद कर लिया है।
यह घटना बच्चों में बढ़ती डिजिटल साक्षरता और उसके संभावित दुरुपयोग के साथ-साथ उनके शौक पूरा करने के लिए अपनाए जाने वाले रास्तों पर चिंता पैदा करती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें