कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम के पिता और पूरा परिवार इस समय श्रीनगर के एक होटल में पुलिस और सेना की सुरक्षा में है। पिता डॉ. संजय द्विवेदी ने बताया कि उनके पास सेना के एक मेजर का फोन आया। कुछ देर के बाद मेजर वहां पहुंच गए। उनसे पूरी बात हुई। उन्होंने मेजर से कहा कि उनके बेटे की लाश जल्दी दिला दीजिए, जिससे हम अपने घर जाकर अंतिम संस्कार कर सकें। डॉ. संजय ने कानपुर के डीएम को भी फोन कर बेटे का शव जल्द से जल्द शहर लाने का इंतजाम कराने की अपील की। जिलाधिकारी ने जल्द-जल्द से इंतजाम कराने का आश्वसान दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके पास फोन आया था। उन्होंने पूरी जानकारी ली और हर संभव सहायता की बात कही।
सीमेंट कारोबारी पिता संजय के साथ शुभम संभाल रहा था कारोबार
मूलरूप से महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथीपुर के रघुवीर नगर निवासी संजय द्विवेदी का सीमेंट का कारोबार है। संजय ट्रेडर्स के नाम से फर्म और ऑफिस कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित है। कारोबारी संजय द्विवेदी ने 2023 में श्याम नगर स्थित ड्रीमलैंड अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं। परिवार में इकलौता बेटा शुभम द्विवेदी (31) पिता के साथ कारोबार संभाल रहा था। वहीं बेटी आरती की पी रोड में शुभम दुबे से शादी हो चुकी है। डाॅ. संजय की पत्नी सीमा द्विवेदी गृहिणी हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें