हिमालय प्रहरी

सड़क किनारे बिक रही लाई की सोंधी खुशबू ने अपनी ओर खींचा सांसद अजय भट्ट का ध्यान, सांसद ने खुद रुकवाकर खरीदी पहाड़ी लाई

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,भीमताल। कभी-कभी छोटी-सी खुशबू भी बड़ी मिसाल बन जाती है। आज  ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट भीमताल से हल्द्वानी लौट रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे बिक रही पहाड़ी लाई की सोंधी खुशबू ने उनका ध्यान खींच लिया।

सांसद भट्ट ने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और वहां मौजूद स्थानीय युवाओं से बातचीत की। उन्होंने लाई खरीदी और उसके स्वाद व गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा—“यह सिर्फ एक खाद्य पदार्थ नहीं, बल्कि पहाड़ की परंपरा, मेहनत और स्वाभिमान का प्रतीक है।”

भट्ट ने कहा कि युवाओं द्वारा स्थानीय संसाधनों से तैयार उत्पाद “Vocal for Local” की भावना को मजबूती देते हैं। उन्होंने ऐसे प्रयासों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया और युवाओं से स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग व विपणन पर ध्यान देने का आह्वान किया।

सांसद के इस कदम से वहां मौजूद लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। स्थानीय युवाओं ने भी सांसद के प्रोत्साहन को अपने लिए बड़ी प्रेरणा बताया।

Exit mobile version