
होमगार्ड जवान की सूझबूझ से बच गए लाखों रुपये
राजू अनेजा, हल्द्वानी। हल्द्वानी के हल्दू पोखरा क्षेत्र में एक होमगार्ड जवान की चतुराई ने साइबर ठगों की पूरी योजना पर पानी फेर दिया। मामला उस वक्त दिलचस्प मोड़ ले गया, जब ठगों ने किसी और के नाम पर जवान के बैंक खाते में 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जवान ने होशियारी दिखाते हुए रकम तुरंत निकाल ली, जिससे साइबर ठगों के हाथ खाली रह गए।
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड सुरेंद्र सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने करीब 2.45 लाख रुपये का फर्जी लोन ले लिया था। इसके बाद खाते में अचानक 8.01 लाख रुपये जमा हुए, तो सुरेंद्र सिंह को कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ। उन्होंने बिना देर किए पूरी राशि बैंक से निकाल ली और तुरंत साइबर हेल्पलाइन व बैंक को शिकायत दी।
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि वे कभी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करते थे, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते की जानकारी का दुरुपयोग कर यह धोखाधड़ी की।
साइबर थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को अपने बैंक अकाउंट, ओटीपी और अन्य संवेदनशील जानकारियां किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए।
साइबर विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि आजकल फर्जी लोन ऐप्स और ऑनलाइन फिशिंग के माध्यम से ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे अपने बैंक खातों की समय-समय पर जांच करें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की सूचना तुरंत बैंक या पुलिस को दें।
सच कहा जाए तो इस बार चोरों को चकमा देकर होमगार्ड जवान सुरेंद्र सिंह ने न सिर्फ अपना नुकसान बचाया, बल्कि साइबर ठगों को भी सबक सिखा दिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें