ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। ऋषिकेश में शनिवार सुबह हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में जलसैलाब आ गया, जिससे सड़कें और रिहायशी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए।
सड़कों पर भरा जलसैलाब, यात्री बस में मची चीख-पुकार
बारिश की वजह से गंगोत्री हाईवे पर स्थिति बेहद खराब हो गई। जलसैलाब के साथ आए मलबे में यात्रियों से भरी एक बस और उसके पीछे कई छोटे वाहन फंस गए। बस में फंसे यात्रियों में घबराहट के कारण चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बारिश रुकने और जलस्तर कम होने के बाद जेसीबी की मदद से बस और मलबे को हटाया गया।
निचले इलाकों में घुसा बारिश का पानी
शहर के श्यामपुर बाईपास मार्ग, मनसा देवी, ढालवाला, आवास विकास, गंगानगर और चंदेश्वर नगर जैसे निचले इलाकों में भारी बारिश का पानी सैलाब की तरह घुस गया है। गीतानगर की गलियां पूरी तरह से भर गईं, जिससे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियाँ पानी में डूब गईं। लोगों के घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश से पूरे शहर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें