गैरसैंण: चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड में आयोजित तहसील दिवस में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जहाँ नेशनल हाईवे (NH) के एक अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी (डीएम) और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के आदेशों को मानने से ही इनकार कर दिया। वहीं, एक अन्य मामले में, डीएम के निर्देश पर दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
डीएम और सीडीओ से ही भिड़ गए NH के अधिशासी अभियंता
गैरसैंण तहसील दिवस में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दिवालिखाल से पांडुवाखाल तक की सड़क की खराब हालत को लेकर सवाल उठाए। इस पर मौके पर मौजूद NH के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडेय तैश में आ गए। जब डीएम संदीप तिवारी और सीडीओ ने उन्हें तुरंत मौके पर जाकर जायजा लेने का निर्देश दिया, तो पांडेय ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें देहरादून जाना है। सीडीओ की एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी पर उन्होंने कहा, “आप मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लीजिए, लेकिन मैं मौके पर नहीं जा सकता।” हालांकि, बाद में जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद वह मौके पर गए। इस रवैये से जनप्रतिनिधियों में काफी रोष है और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत करने की बात कही है।
डीएम के निर्देश पर दो अधिकारियों पर दर्ज हुई एफआईआर
इसी तहसील दिवस में ब्रिडकुल के विभागीय कार्यों में लापरवाही और अनुपस्थिति को लेकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तत्काल प्रभाव से ब्रिडकुल के सहायक अभियंता नरेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता आशीष मलेठा के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना गैरसैंण के एसआई सुमित खुगसाल ने बताया कि एसडीएम गैरसैंण सोहन सिंह रांगड़ की तहरीर पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें