हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : गुलदार के हमले से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

पौड़ी जिले के विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत ग्वाड़ के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। मृतक बच्चे की पहचान अंकित के रूप में हुई है।

घटना के समय कुछ बच्चे साथ मिलकर कंचे खेल रहे थे। खेलते हुए एक कंचा कुछ दूर जा गिरा जिसा लेने अंकित जा ही रहा था, तभी पीछे से घात लगाए हुए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया

जिसके बाद सभी बच्चों द्वारा शोर मचाने पर परिजन घायल अंकित को बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

बता दें कि 70 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र वाले उत्तराखंड में बीते काफी लंबे समय से गुलदार के हमले सामने आ रहे है। अकेले 2023 में वन्य जीवों और इंसानों के बीच कई टकराव दिखाई दिए। जिनमे 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें से गुलदार द्वारा 13 लोगों की जान गंवाई है। वहीं इस टकराव में कुल 82 गुलदार भी मारे जा चुके हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग में बीते 8 सालों में 7 लोगों को इन हमलों के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है

Exit mobile version