हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, हंगामा जारी

खबर शेयर करें -

गैरसैंण: विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र महज दो दिन भी नहीं चल पाया और अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हंगामे के बावजूद, सरकार ने इस दौरान 5,315 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट और 9 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए, जिनमें अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक सबसे अहम रहा।


 

सीएम धामी और स्पीकर ने विपक्ष पर साधा निशाना

 

सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किलों के बावजूद सभी लोग भराड़ीसैंण पहुंचे, लेकिन विपक्ष सत्र चलाने के मूड में नहीं था। सीएम धामी ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने “सस्ती लोकप्रियता” के लिए हंगामा किया और आपदा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से भी परहेज किया।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी विपक्ष के इस आचरण पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने लगातार हंगामा किया। सीएम धामी ने बताया कि हंगामे के दौरान माइक और टेबल जैसी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।


 

अनुपूरक बजट और विधेयक ध्वनिमत से हुए पास

 

सीएम धामी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण विधेयकों और अनुपूरक बजट पर चर्चा नहीं हो पाई, लेकिन उन्हें ध्वनिमत से पास कर दिया गया। अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक में संशोधन किया गया है, जिससे अब इसका लाभ सिर्फ एक समुदाय तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य समुदायों के बच्चों को भी मिलेगा।

Exit mobile version