हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : बड़े जुए के अड्डे का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़े जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने ढाबा वैली रेस्टोरेंट पर छापेमारी करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मुखबिर से पीरूमदारा स्थित ढाबे पर जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाबे की घेराबंदी की और 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भूपाल दत्त निवासी चोरपानी रामनगर, नरेंद्र सिंह रावत उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा, किशन भवानीगंज रामनगर, अंकित शांतिकुंज बद्री बिहार तृतीय पीरूमदारा, राज कुमार सैनी गड्डा कॉलोनी काशीपुर, अभिषेक रावत बद्री बिहार पीरूमदारा, फइयाद हुसैन धनोरी पट्टी प्रतापपुर काशीपुर, अर्जुन भवानीगंज रामनगर, प्रदीप कुमार हिम्मतपुर ब्लॉक पीरूमदारा, हुकम सिंह हिम्मतपुर ब्लॉक पीरूमदारा, इमरान गुल्लरघट्टी रामनगर आदि शामिल हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पीरूमदारा सुनील धनिक, उनि गणेश जोशी और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Exit mobile version