हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी अपने कमरे में संदिग्ध हालातों में मृत पाए गए, विभाग में हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा अपने कमरे में मृत पाए गए हैं, इसके बाद जिले के क्रीड़ा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल आज सवेरे जब बहुत देर तक सीएल वर्मा अपने कार्यालय नहीं पहुंचे तो कार्यालय से कुछ कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे, वर्मा अपने आवास पर चारपाई पर लेटे हुए थे, कर्मचारियों ने जब उन्हें जगाना चाहा तो वह नहीं उठे, इसके बाद कर्मचारियों ने नजदीक जाकर देखा तो सीएल वर्मा की मौत हो चुकी थी।

यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कर्मचारियों की ओर से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय में जानकारी दी गई और पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version