हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड: आजादी के बाद पहली बार पिरान कलियर शरीफ दरगाह पर फहराया गया तिरंगा

खबर शेयर करें -

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रूड़की के पास विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर शरीफ में आजादी के बाद पहली बार शुक्रवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने ”भारत माता की जय” और ”मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद” जैसे नारों के बीच दरगाह पर तिरंगा फहराया।

शम्स ने संवाददाताओं से कहा, ”मुझे बताया गया कि पिछले 75 वर्षों से इस दरगाह पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। मैंने सोचा कि क्यों न हम यह परंपरा शुरू करें और समाज को एक सकारात्मक संदेश दें।”

पिरान कलियर शरीफ चिश्ती संप्रदाय के सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद सबीर कलियरी की 13वीं सदी की दरगाह है। उन्हें सरकार सबीर पाक और सबीर कलियरी के नाम से भी जाना जाता था। यह दरगाह रूड़की से सात किलोमीटर दूर कलियर गांव में स्थित है।

Exit mobile version