हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड: मानसून की बौछार जारी, आज कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में सितंबर का आधा महीना बीत जाने के बाद भी मानसून का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज यानी 16 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर चेतावनी के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।


 

इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, स्कूल बंद

 

मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है। इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट तहसील में आज कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।


 

इस बार मानसून ने मचाई भारी तबाही

 

इस साल मानसून की बारिश ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई है। खासकर उत्तरकाशी के धराली, चमोली के थराली, पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर लोगों की जानें गईं और कई अब भी लापता हैं। बारिश के कारण सड़कें, घर और कृषि भूमि बुरी तरह तबाह हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग को भी भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि कई सड़कें पूरी तरह बह गई हैं। उत्तरकाशी के धराली में आई जलसैलाब की घटना को कोई नहीं भूल पाएगा, जहाँ खीर गाड़ से आए सैलाब ने पूरे कस्बे को मिटा दिया और 60 से अधिक लोग लापता हो गए। वहीं, रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ में भी मलबे से पूरा बाजार ही गायब हो गया, जहाँ 9 लोग लापता हैं।

Exit mobile version